तेल अवीव (एजेंसी/वार्ता): इजरायल की नयी सरकार 29 दिसंबर को देश की संसद में शपथ लेगी। इजरायली मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। जेरूसलम पोस्ट ने संसद के सदस्यों को लिकुड पार्टी के नेता बेंजामिन नेतन्याहू के संदेशों का हवाला देते हुए कहा कि नयी सरकार को केसेट द्वारा अनुमोदित किया जाएगा और गुरुवार को औपचारिक रूप से सत्ता में आएगी। बैठक 29 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह ग्यारह बजे शुरू होने की उम्मीद है।
नेतन्याहू ने 22 दिसंबर को इजरायल के राष्ट्रपति आइज़ैक हर्ज़ोग को सूचित किया कि उन्होंने सफलतापूर्वक एक नयी सरकार का गठन किया है और नये मंत्रिमंडल के लिए शपथ ग्रहण समारोह दो जनवरी तक होना चाहिए। नेतन्याहू की पार्टी ने दक्षिणपंथी गठबंधन के भागीदार के रूप में एक नवंबर को शुरुआती संसदीय चुनाव जीते था । उन्हें 13 नवंबर को राष्ट्रपति से देश की नयी सरकार बनाने का जनादेश मिला।
जनादेश 11 दिसंबर को समाप्त होने वाला था लेकिन राष्ट्रपति हर्ज़ोग ने इसे दस दिन बढाकर 21 दिसंबर तक कर दिया। श्री नेतन्याहू 1996-1999 और 2009-2021 तक इज़राइल के प्रधानमंत्री रहे हैं।
-एजेंसी/वार्ता/ स्पूतनिक
यह भी पढ़े: तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में प्रदर्शन