टीवी सीरियल अनुपमा में अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में माया का सच सबके सामने आ चुका है. छोटी अनु के बर्थडे पर माया ने अपने बीते कल के बारे में सबकुछ बता दिया है. जिसे जानकर लोग काफी हैरान हैं. माया ने यह भी बताया कि जिससे उसने प्यार किया उसी ने उसे धोखा देकर बेच डाला. सालों तक वो उसी नरक में जीती रही और अचानक वो एक दिन प्रेग्नेंट हो गई और वो किसी भी हालत में अपनी बेटी को नरक में नहीं पालना चाहती थी इसलिए उसने अनु को अनाथ आश्रम में छोड़ दिया, ये कहकर कि वो एक दिन आकर अपनी बेटी को लेकर जाएगी.

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया की कहानी सुनकर सब हैरान होंगे और उसकी हिम्मत की दाद देंगे. यहां तक कि बा भी माया को सांत्वना देगी. लेकिन बातों ही बातों में माया यह भी साफ कर देगी कि वो अपनी बेटी को लेकर जाएगी और अनुपमा-अनुज इस बात से परेशान हो जाएंगे. बा अनुपमा से कहेगी कि वो अपनी बद्दुआ वापस लेती है और वो चाहती है कि छोटी अनु उससे कहीं दूर ना जाए. अनुज को अपने किए पर पछतावा होगा और कहेगा कि उसे माया के साथ ढंग का बर्ताव करना चाहिए था. लेकिन वो किसी भी हाल में अपनी बेटी को माया को नहीं देगा.

दूसरी तरफ शाह परिवार में तोषू के रोज के कारनामों से घरवाले तंग आ गए हैं. तोषू ने बापूजी के कारखाने के पेपर्स वकील को दिए हैं ताकि वो उसमें अपना नाम जोड़ सके और यह बात वनराज का पारा बढ़ा देती है. तोषू गुस्से में सभी घरवालों को बुरा-भला कहेगा और बदले में वनराज भी उसे घर से निकाल देगा लेकिन से बाहर आते ही तोषू की हालत खराब होगी और वो जमीन पर गिर पड़ेगा.

यह भी पढे –

क्या आप भी बिना ब्रश किए पीते हैं चाय? हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *