मजेदार जोक्स: कंजूस बनिया मरनेवाला था

कंजूस बनिया मरनेवाला था।

बनिया:- बीवी कहाँ हो?

बीवी :- जी मै यही हूँ।

बनिया:- मेरा बेटा और बेटी कहाँ है।

दोनो बच्चे:- जी हम भी यही है..

बनिया:- तो बाहर वाले कमरे

का पंखा क्यो चल रहा है???😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है…

———

टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
रवि:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
रवि : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि :- लगता है

लोग आज कल मुझे भगवान मानने लगे हैं

बंता :- तुम्हें कैसे पता??

रवि :- जब आज सुबह पार्क में घूमने गया तो लोग बोले-

“हे भगवान तू फिर आ गया”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जरा किचन से आलू लेते आना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *