‘रामायण’ में ‘हनुमान’ के रोल से पॉपुलर हुए दारा सिंह की लव लाइफ बेहद दिलचस्प रही है,मुमताज के साथ अफेयर रहा चर्चा में

80 के दशक में रामानंद सागर का आइकॉनिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) ने लोगों पर इस कदर छाप छोड़ी थी कि लोग अरुण गोविल को असली राम और दीपिका चिखलिया को असली सीता समझने लगे थे. इनमें से एक और किरदार ‘हनुमान’ थे, जिन्होंने ऑडियंस के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. इस रोल को दारा सिंह (Dara Singh) ने निभाया था. उन्होंने राम के परम भक्त ‘हनुमान’ के रोल को जीवंत कर दिया था.

दारा सिंह और मुमताज का अफेयर

दारा सिंह की लव लाइफ की बात करें तो ये बेहद दिलचस्प रही है. दारा सिंह ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके अफेयर के भी खूब चर्चे रहे. सबसे ज्यादा लाइमलाइट उन दिनों की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) के साथ उनके रिश्ते ने लूटी. कहा जाता है कि, दारा सिंह पहली नजर में ही मुमताज की खूबसूरती पर मर-मिटे थे. मुमताज वही शख्स थीं, जिन्होंने दारा सिंह की फिल्म ‘फौलाद’ के लिए उस वक्त हां बोली थी, जब कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थीं.

दारा के भाई एसएस रंधावा की शादी मुमताज की बहन से हुई थी. फैमिली रिलेशन तो था ही, फिल्म के चलते दारा और मुमताज का मिलना हुआ, नजदीकियां बढ़ीं और फिर वे प्यार में पड़ गए.

क्यों अलग हुए दारा सिंह और मुमताज

दारा सिंह ने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, जिनमें से ज्यादातर वह मुमताज के साथ नजर आए. प्यार था ही, इसलिए ऑडियंस को उनकी केमिस्ट्री भी पसंद आने लगी. हालांकि, जब मुमताज बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस बन गईं तो दारा सिंह के साथ उनकी दूरियां बढ़ने लगीं.

दारा सिंह ने की दो शादियां

19 नवंबर 1928 को जन्मे दारा सिंह ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की हैं. 14 साल की उम्र में उन्होंने बचनो कौर नाम की लड़की से बाल विवाह किया था. हालांकि, शादी के 6 महीने बाद ही कपल अलग हो गया था. उनका एक बेटा भी था. पहली पत्नी से अलग होने के कई सालों बाद 1961 में एक्टर ने सुरजीत कौर से दूसरी शादी की थी, जिनसे उन्हें 6 बच्चे थे. इनमें से एक एक्टर विंदू दारा सिंह भी हैं.

यह भी पढे –

जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता से प्यार और शादी की ! जानें फिर भी क्यों नहीं हुई लाइफ की हैप्पी एंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *