मजेदार जोक्स: अनपढ़ता की हद तो तब हो गयी

अनपढ़ता की हद तो तब हो गयी,

जब मैं अपने दोस्त से बोला कि किचन में जाकर गैस-चूल्हा बंद करके आ जा….

वो..फूँक मार के आ गया..!!!

मैने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की वो मुस्कुराकर बोली iPhone X

मैने कहा जा बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे

हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ऋचा: क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते

पति: अब क्या हुआ ??

ऋचा: तुम बहुत स्वार्थी हो

पति: भगवान के वास्ते अब बातओ भी , हुआ क्या है ?

ऋचा: वो जो तुम्हारे लैप टॉप में एक फोल्डर है

तुम उसका नाम ; Our Documents; भी तो रख सकते थे न

I Hate You ….

पति ने Microsoft को modification के लिए मेल किया है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *