सोल (एजेंसी/वार्ता): दक्षिण कोरिया ने बिना अनुमति के उत्तर कोरिया के ड्रोन द्वारा अंतर-कोरियाई सीमा पार करने के बाद चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं।
योनहाप समाचार एजेंसी ने इससे पहले दिन में दक्षिण कोरियाई सेना का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया के माने जाने वाले कई ड्रोन सियोल की अनुमति के बिना अंतर-कोरियाई सीमा पार कर गए थे। दक्षिण कोरिया ने जवाब में उन्हें मार गिराने के लिए लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और अन्य सैन्य साजो सामान तैनात कर दिये थे।
दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार ड्रोन ने कोरिया को अलग अलग हिस्सों में बांटने वाली सैन्य सीमांकन रेखा को पार किया और जिम्पो, गंगवा द्वीप और पाजू क्षेत्रों में देखा गया। इसके परिणामस्वरूप करीब एक घंटे तक इंचियोन और जिम्पो हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों अस्थायी निलंबन हुआ। दक्षिण कोरिया ने आखिरी बार 2014 और 2017 में अंतर-कोरियाई सीमा के दक्षिण में उत्तर कोरियाई ड्रोन देखे जाने की सूचना दी थी।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: इजराइल में नयी सरकार 29 दिसंबर को शपथ लेगी