मजेदार जोक्स: जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए

मास्टर जी: जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए..!

पप्पू खड़ा हो गया

मास्टर जी: तुम बेवकूफ हो?

पप्पू: नहीं मास्टर जी आप अकेले खड़े थे मुझे अच्छा नहीं लगा..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर: तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?

पप्पू: मम्मी-पापा लड़ रहे थे।

टीचर: वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?

पप्पू: मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नियां दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं,

बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है।

बहुत सीधे-साधे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *