तन्वी द ग्रेट’ का पहला पोस्टर हुआ जारी, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। लंबे इंतजार के बाद फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। अनुपम खेर ने इस फिल्म की डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभालते हुए इसमें अभिनय भी किया है। फिल्म के पोस्टर को अनुपम ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी।

‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “लोग उसे अलग कहते थे, लेकिन उसने कभी इसे कमजोरी नहीं समझा। जबकि दुनिया ने उसे एक-एक करके बक्सों में फिट करने की कोशिश की, उसने उन्हें एक-एक करके तोड़ना चुना। तन्वी द ग्रेट एक रिमाइंडर है कि अलग होना आपको कम नहीं बनाता है, यह आपको अजेय बनाता है। तन्वी द ग्रेट का पहला पोस्टर। ताकत, सपनों और अजेय साहस की कहानी। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में तन्वी से मिलें।”

अब तक इस फिल्म के विभिन्न कलाकारों के पोस्टर सामने आए थे, लेकिन अब मेकर्स ने इसका पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म में लीड रोल निभा रही शुभांगी दत्त को पोस्टर में देखा जा सकता है, और इसके जरिए वह बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।

फिल्म के कलाकार
अनुपम खेर, जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, इसमें कर्नल प्रताप रैना के किरदार में नजर आएंगे। वहीं बोमन ईरानी ने राजा साब, इयान ग्लेन ने माइकल सिमंस, जैकी श्रॉफ ने ब्रिगेडियर जोशी, अरविंद स्वामी ने मेजर श्रीनिवासन, पल्लवी जोशी ने विद्या रैना, करण ठक्कर ने कैप्टन समर रैना और अभिनेता नासिर ने ब्रिगेडियर केएन राव का किरदार निभाया है।

कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ फिल्म का प्रीमियर
इस फिल्म की कहानी एक ऑटिज्म से पीड़ित युवती के बारे में है, जो अपने शहीद पिता के सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है। रिलीज से दो महीने पहले ही फिल्म ने वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बटोर ली हैं। 78वें ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में फिल्म का भव्य प्रीमियर हुआ, जिसमें अनुपम खेर, करण ठक्कर, शुभांगी दत्त और बोमन ईरानी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:

धोनी का संन्यास टला? कोच बनर्जी बोले – अगले साल भी खेल सकते हैं माही