रणबीर कपूर की ‘रामायण’ की पहली झलक जल्द होगी जारी, जानिए कब और कहां

बॉलीवुड में इस वक्त अगर किसी फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता है, तो वो है नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’। रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर यह फिल्म पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है।

हालांकि फिल्म की शूटिंग लंबे वक्त से चल रही है, लेकिन अब तक मेकर्स ने न तो कोई पोस्टर जारी किया है और न ही कोई टीज़र। लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। फिल्म की पहली झलक (फर्स्ट लुक) की तारीख सामने आ चुकी है।

WAVES Summit 2025 में होगा बड़ा खुलासा
फिल्म से जुड़ी इस बड़ी जानकारी को खुद मेकर्स ने कंफर्म किया है। बताया गया है कि WAVES Summit 2025 में फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक फैंस के सामने लाई जाएगी।

यह समिट 1 मई से 4 मई के बीच मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होगा। यहां पर दुनियाभर से एंटरटेनमेंट, कंटेंट और क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े बड़े चेहरे शामिल होंगे।

खबर है कि इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। जाहिर है कि इस समिट का स्तर ग्लोबल होने वाला है, और ‘रामायण’ जैसी महत्त्वाकांक्षी फिल्म के लिए यह एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है।

कब आएगी फिल्म?
फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी:

पहला पार्ट: दिवाली 2026

दूसरा पार्ट: दिवाली 2027

यह मेगा बजट प्रोजेक्ट भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार की जा रही है।

कौन निभा रहा है कौन-सा किरदार?
भगवान राम – रणबीर कपूर

माता सीता – साई पल्लवी

रावण – यश

लक्ष्मण – रवि दुबे

हनुमान – सनी देओल

फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। रणबीर और साई पल्लवी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर राम-सीता के रूप में दिखेगी, वहीं यश रावण के रूप में एक दमदार निगेटिव किरदार निभाएंगे।

यह भी पढ़ें:

संतरे के साथ भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, वरना सेहत को होगा बड़ा नुकसान