टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में होने वाली है इस नए शख्स की एंट्री

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी भूचाल मचा हुआ है. एक के बाद एक करके शो में नई एंट्री हो रही है. हाल ही में माया ने अपनी धमाकेदार एंट्री ली है और माया के आने से अनुज अनुपमा की जिंदगी में तूफान मच गया है. जल्द ही अंकुश का नाजायज बेटा भी शो में एंट्री लेने वाला है और इस बीच अब एक और शख्स की एंट्री की बात कही जा रही है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो सीरियल ‘अनुपमा’ में टीवी एक्टर राघव बिनानी की एंट्री होगी.

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्टर राघव बिनानी ‘अनुपमा’ में तोषु के दोस्त को रोल निभाते नजर आएंगे. राघव के आने के बाद ही तोषू की मुसीबतें थोड़ी कम होंगी लेकिन साथ राघव की दोस्ती किंजल के साथ भी बढ़ेगी. इस एंट्री के साथ एक बार फिर शाह परिवार में काफी बवाल मचने वाला है. इन दिनों, वैसे ही पारितोष अपने बिजनेस को लेकर सातवें आसमान पर चढ़े हुआ है और आए दिन कुछ ना कुछ बवाल करता ही रहता है. ऐसे में राघव की एंट्री से तोषू के जीवन में भूचाल आने के चांस तो पक्के हैं.

गौरतलब है कि सीरियल ‘अनुपमा’ में इस वक्त अनुज अनुपमा की जिंदगी में काफी मुसीबतें चल रही हैं. छोटी अनु की असली मां आ चुकी है और उसने अनुज अनुपमा से कहा है कि वो जल्द ही अपनी बेटी को ले जाएगी. यह सुनकर अनुज बौखला गया है और वो किसी भी कीमत में अपनी छोटी अनु को खुद से अलग नहीं करना चाहता. अनुपमा भी यह सच जानकर खुद को संभालने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढे –

क्या आपने कभी पिया है पोटैटो मिल्क, एक बार पिएंगे तो डेयरी वाला दूध पीना भूल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *