दूसरे मंडे फिर घटी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई,जानिए

लव रंजन के डायरेक्शन में बनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी. तब से फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से समान रूप से शानदार रिव्यू मिल रहा है. इसी के साथ श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर स्टारर हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉम बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी और रविवार को भी फिल्म की कमाई में शानदार इजाफा हुआ.

शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म इस साल की दूसरी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म में रणबीर-श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आई है. इस फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही थी और पहला वीकेंड भी कमाई के मामले में काफी अच्छा साबित हुआ था. इसके बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखा गया.

दूसरे संडे यानी रिलीज के 12वें दिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 7.60 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं हालांकि दूसरे मंडे को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 2.30 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म का कुल क्लेकशन अब 111.44 करोड़ रुपये हो गया है.

लव रंजन द्वारा निर्देशित ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर ने एक्टिंग में डेब्यू किया है. वहीं फिल्म में मोनिका चौधरी, हसलीन कौर और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी दो युवाओं मिकी और टिन्नी की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनो अपने दोस्त की एक बैचलर पार्टी में मिलते हैं. इसके बाद इनकी लाइफ मे कुछ ऐसी सिचुएशन आती हैं जो ठहाके लगाने को मजबूर करती है.

यह भी पढे –

सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं, स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है ‘अखरोट’,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *