डॉक्टर ने महिला को डाइटिंग टिप्स दिए
ऐसी चीजों से दूर रहें, जो तुम्हें मोटा बनाती हों
महिला- जैसे?
डॉक्टर- जैसे कि वजन तौलने वाली मशीन, शीशा तस्वीरें और
सबसे जरूरी पतले दोस्त…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
ऑपरेशन टेबल पर लेटे हुए मरीज ने डॉक्टर से पूछा?
डॉक्टर साहब मुझे अस्पताल में कब तक रुकना पड़ेगा
डॉक्टर- ऑपरेशन सफल हुआ तो एक हफ्ता नहीं तो आधा घंटा….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने मांगे और तुमने दिया ‘खाली डिब्बा’
कितनी शर्म आई मुझे अपनी फ्रेंड्स के आगे
पति- अरे पगली शर्म ही तो औरतों का गहना होता है…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
लड़का- मुझसे प्यार करोगी?
लड़की- शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं
लड़की- कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
पप्पू (जलेबी वाले से)- कितने साल से जलेबी बना रहे हो भैया?
जलेबी वाला- 30 साल से
पप्पू- लानत है तुम पर, इतने सालों में तुमसे जलेबी सीधी नहीं बनी
डूब के मर जाओ…😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
गप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस- बाहर निकल साले
गप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
गप्पू- अरे नहीं साहब
पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
अध्यापक- रानी लक्ष्मीबाई कौन थीं?
छात्र: बेटी अपने पापा के घर रानी होती है,
शादी के बाद लक्ष्मी बन जाती है और
काम करते-करते घर की बाई बन जाती है
इस तरह वो ‘रानी लक्ष्मीबाई’ बन जाती है……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝