मजेदार जोक्स: साइकिल वाले ने रोहित को टक्कर

साइकिल वाले ने रोहित को टक्कर मार दी और बोला
भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो

रोहित : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर
से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?

साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला
रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
रोहित : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ
आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की
आप ब्रेक मारोगी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

हनीमून पर आया जोडा, दिन भर पर्वतों की सैर करके जब रात में होटल में लौटा, तो उनके बीच यूं संवाद चला।

पति – थक गई हो, प्रिये?

पत्नी – हां, प्रियतम !

पति – क्या बहुत ज्यादा थक गई हो प्रिये?

पत्नी – सवाल ही पैदा नहीं होता, प्रियतम !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नंदूजी – प्रेम के चरम क्षणों में पत्नियाँ ऑंखें क्यों मूँद लेती हैं?

चंदूजी – इसलिए क्योंकि वे अपने पार्टनर को आनंदित होते हुए नहीं देख सकतीं।

मुँहलगे कहीं के !

वेबू ने चच्चू से पूछा – ‘चच्चू ! क्या आप चुंबन के हक में हैं?

चच्चू बोले – बिल्कुल नहीं !

वेबू ने पूछा – ‘क्यों भला?

चच्चू बोले – बडे-बूढे कह गए हैं, औरतों को मुँह नहीं लगाना चाहिए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *