मजेदार जोक्स: गांव की सीमा ने तेजी से

गांव की सीमा ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका।

ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा : कहां जाना है?

सीमा बोली : जाना कहीं नहीं है।

बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सीमा: मेरा जानू सो गया।

रिप्लाई: हां सीमा : तो रिप्लाई कैसे दिया बदमाश।

रिप्लाई- मैं जानू का बाप बोल रहा हूं बहूरानी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गणित का टीचर मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।

वेटर ने पूछा: मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?

मास्टर जी: भईया हम गणित के अध्यापक हैं।

दाल हमने मान ली है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: लड़की देखने पिंटू सपरिवार पहुंचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *