28 गेंदों में शतक जड़ने वाला बल्लेबाज पहुंचा CSK, उर्विल पटेल की एंट्री

आईपीएल 2025 में पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को एक और करारा झटका लगा है। टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज वंश बेदी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब टीम में विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल पटेल की एंट्री हुई है। उर्विल पटेल वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोक कर सबको चौंका दिया था। चेन्नई ने उर्विल को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया है।

सीएसके में धमाकेदार एंट्री
चेन्नई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया है। उर्विल की गिनती देश के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में होती है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उनकी 28 गेंदों की शतकीय पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा था, जिसमें उन्होंने 12 छक्के जड़े थे। इससे पहले उर्विल गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा रह चुके हैं और अब वह वंश बेदी की जगह लेंगे।

उर्विल का दमदार टी-20 रिकॉर्ड
उर्विल पटेल का टी-20 करियर शानदार रहा है। 47 मैचों में उन्होंने 1162 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 170 का है। इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उन्होंने 22 मैचों में 748 रन बनाए हैं और उनका औसत 44 का रहा है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या चेन्नई उन्हें बचे हुए मैचों में मौका देती है या नहीं। धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके करियर के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है।

चेन्नई का संघर्ष जारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है और 9 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उर्विल पटेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज से टीम को कुछ उम्मीदें जरूर होंगी।

यह भी पढ़ें:

धोनी का संन्यास टला? कोच बनर्जी बोले – अगले साल भी खेल सकते हैं माही