गरीब की मदद करना ही सरकार का मकसद:डॉ. चंद्रभान

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता) 20 सूत्री कार्यक्रम के राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम जरूरतमंद एवं गरीब के कल्याण का कार्यक्रम है और गरीब की मदद करना ही सरकार का मकसद है।डा चन्द्रभान ने आज यहां जिला परिषद सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं के साथ विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर समीक्षा की।

उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक की रैंकिंग के अनुसार उदयपुर का स्थान प्रदेश के टॉप 5 जिलों में होने पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उदयपुर को अग्रणी शहरों में लावें।

डॉ. चंद्रभान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई प्रकार की लोक हितकारी योजनाएं लागू की है परंतु इनका पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे योजनाओं के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए पात्र लोगों को लाभ दिलावें।

डा चन्द्रभान ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा दौरान उन्होंने कार्यदिवस के औसत के कम आने पर चिंता जताई और अधिकाधिक लोगों को पूरे-पूरे 120 दिनों का काम मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीविका के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए 21 हजार 416 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हो रही आयजनक गतिविधियों की सराहना की और इसके तहत आवंटित लक्ष्य को पूरा-पूरा हासिल करने के निर्देश दिए।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: किशन चंद्र को हाईकोर्ट से झटका, एफआईआर रद्द करने की मांग खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *