मजेदार जोक्स: सच्चा प्यार वही होता है

सच्चा प्यार वही होता है…

जब लड़के के पास बजाज का पुराना स्कूटर हो

और लड़की उस पर बैठ कर घूमने को राजी हो जाय, बाकी सब तो मोह माया है।

एक माता-पिता बहुत दुख के साथ एक-दूसरे से बातें कर रहे थे।

हे भगवान, हमने कितनी मन्नते मांगीं,

मंदिरों के कितने चक्कर लगाए कि हमारा एक बेटा हो जाए।

आज जब आपने बेटा दिया तो!

वो फेसबुक पर एंजल प्रिया बना बैठा है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रीता तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी।

कंडक्टर: मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?

रीता: पहले वाले की दो साल,

दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।

कंडक्टर: मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।

रीता: कर्मफूटे,

बीच वाला जेठानी का है,

तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल: यार मेरी बीवी ने मुझे रोज डे पर ढेर सारे रोजेज दिए थे।

मोहन: अरे वाह, ये तो बहुत अच्छी बात है।

राहुल: उसने मुझे चॉकलेट डे पर बहुत सारी चॉकलेट्स भी दी थीं।

मोहन: वाह-वाह, क्या कहने।

लेकिन फिर भी तुम उदास क्यों हो।

राहुल: यार विमेंस डे पर मैं अपने गिफ्ट का इंतजार ही करता रहा पर मुझे कुछ नहीं मिला।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *