मजेदार जोक्स: लगता है उस लड़की को लकवा

दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है, देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है

पिंटू- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते…!
.
.
.
पिंटू- सही सुना है, इसलिए तो उस जगह को स्वर्ग कहते हैं…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
पिंटू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!
गुरु जी- कैसे…?
पिंटू- हैंडपंप से…!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टिंकू एक डॉक्टर के पास गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *