मजेदार जोक्स: वो दिन भी जल्दी आएगा

पप्पू – वो दिन भी जल्दी आएगा,
लड़की – तुम मुझे छोड़ तो नहीं दोगे..?
पप्पू – ऐसा सोचना भी मत!
लड़की – मुझे रोज शॉपिंग कराओगे.?
पप्पू – क्यों नहीं बहुत सारी!
लड़की – तुम्हारे जिंदगी में कोई और तो नहीं..?
पप्पू – नहीं बिल्कुल नहीं!
लड़की – You Love ME NA.?
पप्पू – YES डियर
लड़की – 0H DEAR
.
Reality देखने के लिए
अब एक बार नीचे से ऊपर पढ़ते
जाओ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

English के अलावा हिंदी में भी
कुछ शब्द Silent होते हैं।
.
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो,
जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि
*”आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे”* तो इसमे..
*”चूना”* शब्द Silent होता है..
शादी के समय ये कहा जाता है कि
हमारी लड़की तो *”गाय है गाय”*
उसमें *” सींगवाली”* शब्द
silent होता है
.
बिदाई के वक्त
जब दूल्हे से कहा जाता है।
*ख्याल रखना, इसमें
*”अपना”* शब्द Silent
रहता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: प्रेग्नेंट का मतलब क्या होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *