मजेदार जोक्स: बताओ पजामा और प्लाजो

पूजा- बताओ पजामा और प्लाजो 2 भाई हैं और दोनों में क्या अंतर है?
बॉयफ्रेंड- एक सरकारी स्कूल में पढ़ा है और दूसरा कॉन्वेन्ट में…
बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर पूजा के होश उड़ गए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं……
आपकी फ्री में खोद दूंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास- ऐसा क्यों?
दामाद – मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुहागरात को पति अपनी बीवी की गोद में लेटा था…
पति- अगर मैं मर गया तो?
मीना- ऐसा मत कहो जानू।
पति- अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
मीना- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे?
बेचारा पति अभी भी सदमे में है !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक विदेशी लड़की भारत आयी
लड़की- मुझे dongal देखना है
पप्पू -कौन सी कंपनी का
लड़की- अरे तुमने dongal नहीं देखा क्या ?
पप्पू- नहीं, एयरटेल का था या आईडिया का बंगाली अरे बाबा dongal,,,
आमिर खान का फिल्म dongal।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था…!
‘पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में… आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में’
रसोई में से बीवी की आवाज आई -घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी की पत्नी मर गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *