मजेदार जोक्स: न्यूटन का नियम बताओ

टीचर: न्यूटन का नियम बताओ।

टिंकू: सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है।

टीचर: चलो लास्ट की ही सुनाओ।

टिंकू: …….और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गांव की एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।

चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर कंडक्टर बोला…

डॉक्टर-जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना…

खूबसूरत लड़की-पर क्यों

डॉक्टर-आई ड्राप डालना है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आधी रात को एक बंगाली बाबा की पत्नी अजीब हरकत करने लगी यह देख…

बंगाली बाबा डरते हुए बोला- कौन हो तुम?

पत्नी बोली-आमी मोंजलिका…

बाबा-क्या चाहिए

पत्नी-कल से घर में एक नौकर और शॉपिंग के लिए 2 लाख रुपये

(बाबा आज तक कन्फ्यूज है-घर में कौन रहेगा नौकर या मोंजलिका)😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राघव की दो करोड़ की लॉटरी निकली

Leave a Reply