मजेदार जोक्स: मोबाईल का पासवर्ड बताओ

राहुल- मेरे सीने में बहुत दर्द हो
रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए
कॉल लगाओ..

पत्नी- हाँ, लगाती हूँ, अपने
मोबाईल का पासवर्ड बताओ..
राहुल- रहने दो, अब थोडा ठीक
लग रहा है, शाम को दिखा देंगे।।।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल जब ससुराल से बीवी लेकर चलने
लगा तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये
दिए!!
लेकिन घर पहुँचते ही उसने पत्नी से कहा तेरी
माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी मैं 150 रूपये के केले
लेकर गया था
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ।
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़कर बैठ
गयी…
और बोली तू मुझे लेने गया था या,.., वहाँ
केले बेचने गया था!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दोस्त- बीवी से झगड़ा बन्द हुआ क्या?
राहुल- घुटनों पर चलकर आई थी मेरे
पास, घुटनों पे.
दोस्त- क्या बात कर रहा है?
राहुल- और नहीं तो क्या?
राहुल- बोली पलंग के नीचे से बाहर आ
जाओ, अब नहीं मारूंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल ने पत्नी से कहा पिछले महीने
का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया
और
बीच बीच में लिखने लगी भ.जा.कि.गे .
800भ.जा.कि.गे 2000भ.जा.कि.गे
500भ.जा.कि.गे.
राहुल ने पूछा ये भ.जा.कि.गे की
क्या है ?
पत्नी : भगवान जाने किधर गए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नंदूजी – प्रेम के चरम क्षणों में पत्नियाँ ऑंखें क्यों मूँद लेती हैं?

चंदूजी – इसलिए क्योंकि वे अपने पार्टनर को आनंदित होते हुए नहीं देख सकतीं।

मुँहलगे कहीं के !

वेबू ने चच्चू से पूछा – ‘चच्चू ! क्या आप चुंबन के हक में हैं?

चच्चू बोले – बिल्कुल नहीं !

वेबू ने पूछा – ‘क्यों भला?

चच्चू बोले – बडे-बूढे कह गए हैं, औरतों को मुँह नहीं लगाना चाहिए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपकी फीस बहुत ज्यादा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *