मजेदार जोक्स: बताओ जब मैं हंसती हूं तो

रेखा- बताओ जब मैं हंसती हूं तो कैसी लगती हूं?

लड़का- ऐसे लगता है जैसे, नोकिया 1100 हैंग हो गया हो।

रेखा चुप😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया… वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।

चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।

बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया। चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।

बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।

चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लुंगी पहनी रेखा को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली… वहां क्यों बैठी है?

रेखा- सेब खाने

महिला- पर यह तो आम का पेड़ है!

रेखा- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: ऋतू ट्रेन में एक लड़के से बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *