मजेदार जोक्स: बताओ वो कौन सी चीज हे जो

रेखा (रात में आसमान की तरफ देखते हुए): बताओ वो कौन सी चीज हे जो तुम देख तो रोज सकते हो पद तोड़ नहीं सकते?
पति: चलो छोड़ो इस सवाल को कुछ और बात करो
रेखा: नहीं जानू बताओ न , बताओ न
पति: चलो छोड़ो इस सवाल को कुछ और बात करो
रेखा: नहीं जानू बताओ न , बताओ न
पति: मै नहीं बताऊंगा!
रेखा: अरे बताओ न , तुम्हे मेरी कसम
पति: तुम्हारा मुंह!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा : गुस्से मे पति महोदय पर बरसती हुई बोली कि, मैं पूछती हूँ कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है?

पति- क्यो, क्या बात हो गई?

रेखा: होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?

पति: ओह! कितने में ?
रेखा: एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.

पति: मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार कल से पेट में दर्द है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *