पंडित जी: बताओ विवाह क्या है?
रिंकू: पंडितजी विवाह एक ऐसा गठबंधन है, जिसमें दो लोग मिलकर उन समस्याओं को
सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते हैं, जो पहले कभी थी ही नहीं!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर (बच्चों से): न्यूटन का नियम बताओ?
बच्चा: सर पूरी लाइन तो याद नहीं है… बस लास्ट का याद है।
टीचर: चलो लास्ट का ही बता दो?
बच्चा: और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं…।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
जज (पीड़ित से) : “अच्छा, तो इस आदमी ने तुम्हें कौन-कौन सी गालियां दी बताओ।
पीड़ित आदमी: “जज साहबXhellip;वो सब गालियां शरीफों के सामने देने लायक नहीं है!
वकील: अच्छा, तो फिर हम सब यहां से चले जाते है, तुम जज साहब को सुना दो।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रिंकू: मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं यार।
बंटू: क्यों, ऐसा क्या हो गया?
रिंकू: यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी ही देखती रहती है।
बंटू: हां… तो इसमें दिक्कत की क्या बात है?
रिंकू: शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है न।😜😂😂😂😛🤣