मजेदार जोक्स: मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का

गुरुजी – बच्चो,
मुझे बताओ कि
पहले जिस जगह का नाम मद्रास था,
अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
छोटू – चैन्नई
गुरुजी -बिलकुल सही जवाब
अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ??.
छोटू – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है।
और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती,
इसलिये (चैन नही) चैन्नई ये नाम
रखा गया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटू – “डॉक्टर साहब, मेरी दाई टांग में बहोत दर्द रहेता है…”

डॉक्टर – “ये तो उम्र का तकाजा है…”

छोटू – “लेकिन मेरी बाई टांग की भी तो उम्र उतनी ही है

फिर दाई टांग में ही तकलिफ क्यों ??”

Doctor_Sock, Patient Rock!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला
भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो

आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर
से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?

साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला
रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *