मजेदार जोक्स: कोई ऐसा व्रत बताइए

रीता- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो…?
.
.
बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो…!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचा और घबराए स्वर में बोला-

डॉक्टर साहब ! डॉक्टर साहब ! प्लीज मेरी जान बचा लीजिए !

डॉक्टर- क्या हुआ?

आदमी- मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है !

डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या?

जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया ?

आदमी- गलती हो गई हुज़ूर

दरअसल मैंने सोचा कि पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था ,उसे पकड़कर वह वापस आ जाएगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…

राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है

छोटू – चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चोर को घर से निकालते क्यू नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *