मजेदार जोक्स: बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से

अध्यापक – बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |
भावना (छात्रा ) – सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |
प्रिंसिपल – महोदय आप भी कैसे अध्यापक है | गंगा नदी पटियाला से नहीं गंगोत्री से निकलती है |
अध्यापक – प्रिंसिपल महोदय , गंगा नदी पटियाला से ही निकलती है तथा तब तक निकलती रहेगी , जब तक मेरी सात महीने की तनखाह नहीं मिल जाती |😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

अध्यापक ने रमेश से कहा – रमेश ! सोना अधिक कहां होता है ?
.
रमेश ने कहा – जी ! जहां रातें अधिक लंबी होती है, वहीं सोना अधिक होता है |😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

मास्टर – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली …., …,चली।
पप्पू – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढी-मेढी चली।
मास्टर – तू पगला गया है क्या ! नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है |
पप्पू – देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ, नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जायेँ |
ये बिल्ली है, कोई नेता नहीं है कि जो कितना भी खाये, चलते ही जाये |😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

अध्यापिका – कल मैंने तुझे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था! तू लिखकर क्यों नहीं लाया?
.
राकेश – क्या करूँ मैडम, जैसे ही मैंने कुत्ते पर
पेन रखा, वो भाग गया!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं तुम्हें बचपन से ही पसंद करता हूँ