मजेदार जोक्स: बताओ हाथी और घोड़े में

टीचर (राजू से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?
राजू– सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों तरफ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘विदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू- जानू, तुम दिन पर दिन
खूबसूरत होती जा रही हो…
पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
राजू- तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस राजू ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी
उसने इशारों में कहा-मुझे ऐसी चीज लेकर दो
जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
.
शाम को ही राजू ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी – तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
राजू – अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी – तुमने जो कल Cylinder लगाया था…
राजू – हां लगाया था
पत्नी – पता नहीं कैसे लगाया,
कल से दो बार दूध उबला, दोनों बार ही फट गया…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी ने अचानक पति केा जोर से लात मारी !
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था…
और मेरे जीते जी कोई और,
आपका खुन चूसे ये मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं…
पति की ये बात सुनकर पत्नी बेहोश हो गई😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज खाना सासुमा ने बनाया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *