मजेदार जोक्स: बताओ कविता और निबंध में

टीचर ने पूछा: बताओ कविता और निबंध में क्या अंतर है?

रिंकू: प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता जैसा लगता है

और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है…

रिंकू की बात सुनकर टीचर की आंखों में आंसू आ गए,

उन्होंने उसे क्लास का मॉनीटर बना दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू: पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था- ‘बॉम्बे मेल’

रिंकू भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।

बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आए तो तू भी चढ़ जाना।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू (ऑटो ड्राइवर से बोला) – गुरुद्वारा जाओगे ?

ड्रॉइवर – हां, बिल्कुल जाऊंगा..

रिंकू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला – वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी: क्या बात है साहब? पहले आप मुझे 100 रुपए देते थे फिर 50 और अब बस 25 रुपए ही देने लगे हैं?

रिंकू: पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा हो गया है।

भिखारी: वाह साहब वाह! बहुत अच्छे, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे हैं?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राघव बाबाजी का सत्संग सुनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *