Tejaswini Pandit का खुलासा, ‘कॉरपोरेटर को घर का किराया देने गई थी, उसने मुझे डायरेक्ट ऑफर दिया…’

मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से ऑडियंस के दिल में जगल बनाई है. तेजस्विनी पंडित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.

किराया देने गई तो कॉरपोरेटर ने की ये डिमांड
तेजस्विनी ने कहा, ‘2009-10 के आसपास की बात है और मैं सिंहगढ़ रोड (पुणे में) के किराए के अपार्टमेंट में रहती थी, उस वक्त मेरी एक-दो फिल्में ही रिलीज हुई थीं. अपार्टमेंट एक कॉरपोरेटर का था. जब मैं किराया देने उनके ऑफिस पहुंची तो उन्होंने सीधे मुझे ऑफर दिया… टेबल पर पानी का गिलास था, मैंने उसे उठाकर उनके चेहरे पर फेंक दिया. मैं ऐसे काम करने के लिए इस प्रोफेशन में नहीं आई थी, वरना मैं किराये के अपार्टमेंट में नहीं रहती मैं घर और कार लेती और क्या नहीं.

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, “यह दो चीजों का कॉम्बिनेशन था. उन्होंने मुझे मेरे प्रोफेशन की वजह से और मेरी फाइनेंशियल कंडीशन कमजोर होने के कारण आंका. यह मेरे लिए सीखने वाला अनुभव था.”

तेजस्विनी कई मराठी फिल्मों और सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
बता दें कि तेजस्विनी एक्ट्रेस ज्योति चांडेकर की बेटी हैं. उन्होंने 2004 में केदार शिंदे की ‘आगा बाई अर्रेचा’ से डेब्यू किया था. फिल्म ‘मी संधिताई सपकाल’ से तेजस्विनी पंडित दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्हें एक अलग पहचान मिली.

मौजूदा समय में तेजस्विनी को मनोरंजन जगत में ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है, सोशल मीडिया पर भी उनके काफी फॉलोअर्स हैं. उनके फैंस तेजस्विनी को किसी नए प्रोजेक्ट में देखने के लिए बेताब हैं.तेजस्विनी ने मराठी फिल्मों, सीरियल्स और ओटीटी (ओटीटी) की दुनिया में अपनी एक जगह बनाई है.

तेजस्विनी ने ‘अथांग’ वेब सीरीज का कर रही प्रमोशन
तेजस्विनी न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि तेजज्ञा ब्रांड की मालकिन भी हैं. अब वह प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रख चुकी हैं.

यह भी पढे –

बंपर कमाई के बाद भी, ‘अवतार 2’ नहीं तोड़ पाई इस साउथ फिल्म का रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *