Cropped shot of computer programmers working on new code

नए भारत के निर्माण में टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो विजयन

गोरखपुर (एजेंसी/वार्ता) सोसाइटी फॉर बायो टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ एडाथिल विजयन ने कहा कि वर्तमान दौर में हम सबका फोकस नए भारत के निर्माण पर है। प्रो विजयन ने मंगलवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में दस प्रौद्योगिकियां जो दुनिया बदल सकती हैं, विषय पर विशिष्ट व्याख्यान देते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है।

टेक्नोलॉजी का उन्नयन कर और इसके सही इस्तेमाल से नए भारत की तमाम आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं का अनुमान लगते हुए उसके अनुरूप टेक्नोलॉजी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है यदि ऐसा नहीं किया गया तो भावी लक्ष्यों को प्राप्त कर पाना चुनौतीपूर्ण होगा उन्होंने बड़े रोचक तरीके से भविष्य में प्रयोग होने वाली कई प्रौद्योगिकियों की विस्तार से जानकारी दी।

इसमें कृत्रिम पत्ती से बायो फ्यूल बनाने, एमएफओ का प्रयोग कर वातावरण से पीने योग्य पानी बनाने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसए मौसम और खेतीबाड़ी के लिए क्वांटम गणना व रोबोटिक्स का इस्तेमाल, विभिन्न बीमारियों के इलाज में लिक्विड बॉयोप्सी, हाइड्रोजन फ्यूल का उपयोग, मानव आहार के लिये प्रयोगशाला में मीट का उत्पादन आदि की जानकारी शामिल है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: लंपी वायरस: 1.58 करोड़ टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

Leave a Reply