3 दिन में रिलीज होने वाला है ‘Pushpa 2’ का टीजर,जानिए

साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें अल्लू अर्जुन का नाम जरूर शामिल होगा. दो साल पहले अल्लू ने फिल्म पुष्पा के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. ऐसे में अब अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार रहा है. इस बीच अब ‘पुष्पा द रुल’ (Pushpa-The Rule) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ‘पुष्पा 2’ का नाम टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. जिसके पीछे की वजह ‘पुष्पा 2’ का टीजर है. ट्विटर यूजर्स की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि आने वाले 7 अप्रैल को ‘पुष्पा द रुल’ का कॉन्सेप्ट टीजर रिलीज किया जाएगा. फैंस के इस दावे के पीछे को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 5 अप्रैल को ‘पुष्पा’ की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का जन्मदिन है. इसके 3 दिन बाद यानी 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है.

‘पुष्पा 2’ के टीजर को लेकर फैंस के ये ट्वीट्स आपकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर सकते है. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- ‘7 अप्रैल को ‘पुष्पा 2’ का कॉन्सेप्ट टीजर रिलीज होगा और 8 अप्रैल को ‘पुष्पा 2′ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया जाएगा.’

साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने अपनी शानदार कहानी से फैंस के दिलों को जीत लिया था. फिल्म के डायलॉग्स और गानों का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोला था. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी ‘पुष्पा’ (Pushpa) ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदी बेल्ट में अल्लू की ‘पुष्पा’ ने 108 करोड़ का बिजनेस किया था.

यह भी पढे –

जानिए,बालों में कंडीशनर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *