चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया अगले साल ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी..? जय शाह के ICC के चेयरमैन बनने के बाद इस बात पर चर्चा हो रही है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा. फरवरी-मार्च 2025 में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है.

जह शाह के आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के चैयरमैन बनने के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने की चर्चा जोरों पर है. ICC के चेयरमैन के पास वैसे तो कई पावर होती हैं. इनमें से एक है मैच वेन्यू बदलने की ताकत रखना. वैसे तो मैच वेन्यू बदलने का निर्णय आमतौर पर स्थानीय बोर्ड के अधिकार में होता है, लेकिन आईसीसी चेयरमैन की सलाह और अनुमोदन भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण होता है. किसी असाधारण परिस्थिति जैसे सुरक्षा कारणों, राजनीतिक अस्थिरता या प्राकृतिक आपदा के कारण आईसीसी अध्यक्ष सदस्य बोर्ड के साथ मिलकर मैच वेन्यू को बदलने का निर्णय ले सकते हैं.

यानी जय शाह चाहें तो मैच की वेन्यू बदल सकते हैं. अब इसको इस तरह भी समझ सकते हैं, वर्तमान में जय शाह बीसीसीआई सच‍िव हैं. लेकिन जब वह एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) के प्रेस‍िडेंट पद को BCCI सच‍िव संग संभाल रहे थे तो उन्होंने यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम किसी कीमत पर पाक‍िस्तान नहीं जाएगी. बाद में हुआ भी यही, और भारतीय टीम ने एश‍िया कप 2023 के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान में खेले थे.

जय शाह 1 दिसंबर को बनेंगे ICC चेयरमैन
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा. जय शाह आईसीसी चेयरमैन का पद 1 दिसंबर 2024 से संभालेंगे.आईसीसी ने मंगलवार (27 अगस्त) को घोषणा की थी कि वह इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए एकमात्र नॉम‍िनेटेड व्यक्ति हैं, यानी बिना किसी विरोध के जय शाह इस पद के लिए चुने गए हैं.

हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगा भारत?
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. जो हाल‍िया रिपोर्टें आई हैं उनके अनुसार, हाइब्रिड मॉडल पर विचार किया जा सकता है. भारत एशिया कप की तरह ही अपने मैच यूएई या श्रीलंका में खेल सकता है. इस मामले में आईसीसी का रुख भी महत्वपूर्ण होगा.