मजेदार जोक्स: एक नवविवाहिता को अंगरेजी सीखने का

एक नवविवाहिता को अंगरेजी सीखने का शौक चर्राया तो पडोस के एक मास्टर साहब से अंगरेजी सीखने लगी। मास्टर साहब ने पहले ही दिन बता दिया कि अपनी बोलचाल में अधिक से अधिक अंगरेजी का इस्तेमाल करो तो अंगरेजी जल्दी सीख जाओगी। एक दिन जब रीता थोडा देर से घर पहुँची तो पति ने झल्लाकर पूछ लिया, “अभी तक क्या कर रही थी?”
रीता ने कहा, “अरे गुस्सा क्यों होते हो? एस्से लिखने के बाद मास्टर साहब से करप्शन कराने चली गयी थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल ने किसी नाई से बाल कटवाया। उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा, “कितने पैसे हुए?” नाई ने बीस रूपये बताये आश्चर्य करते हुए राहुल ने कहा, “क्यों? सबसे तो पन्द्रह रूपये ही लेते हो, हमसे पाँच रूपये ज्यादा क्यों?”
नाई ने कहा, “पाँच रूपये बाल खोजने के हैं, बाकी काटने के। “😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक धोबी का गदहा देर रात तक चरकर घर नहीं आया तो धोबी उसको अंधेरे गाँव मे ढूढने लगा । ढूढते-ढूढते उसे एक टूटी झोपडी के अन्दर अंधेरे में कुछ सुगबुगाहट सुनाई दी। वह झोपडी के एक कोने में बैठ कर आहट लेने लगा। उस झोपडी में एक लडका किसी लडकी के साथ भिडा हुआ था।
चरमोत्कर्ष पर पहुँच कर लडके ने पूछा, “कैसा लग रहा है?”
लडकी बोली, “तीनो लोक दिखाई पड रहे हैं।”
धोबी चौंककर बोला, “जरा देखना मेरा गदहा कहाँ है?”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *