भोपाल (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया है। शासन की ओर से आज जारी अदेश के मुताबिक ऑनलाइन गैंबलिंग की रोकथाम और ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के संबंध में विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर राज्य शासन को अनुशंसा प्रस्तुत करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
टास्क फोर्स में अध्यक्ष के अलावा छह और सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव और सीआईडी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भी शामिल हैं।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: रणकपुर से बांसवाड़ा वाया उदयपुर स्टेट हाईवे 32 को नेशनल हाईवे में परिवर्तन करने की मांग