सर्दी में धूप सेंकने के चक्कर में हो गई है चेहरे पर टैनिंग, तो इस तरह कर लें अदरक का इस्तेमाल…

अगर आपको भी सर्दियों में धूप से टैनिंग हो गई है तो आप भी अदरक के इस्तेमाल से चेहरे पर टैनिंग को हटाकर निखार ला सकती हैं. जी हां वैसे तो हर सर्दी में अदरक सभी के घर में आसानी से मिल जाएगा. यह एक ऐसा मसाला है जो अनगिनत चीजों में डाला जाता हैं. ठंड के मौसम में आपकी सेहत का ख्याल भी अदरक ही रखता हैं. चाय का स्वाद हो या फिर किसी भी मसालेदार सब्जी का अदरक ही है जिसके बिना हर स्वाद आपको फीका लगता है. स्वाद की बात हो या फिर सेहत की अदरक का इस्तेमाल तो किया ही जाता रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर सर्दियों में धूप में बैठने से आपको टैनिंग हो गई है तो उसमें भी अदरक को लगाने से आपकी चेहरे की रंगत एकदम निखर जाएगी.

सर्दी में धूप सेंकने के चक्कर में हो गई है चेहरे पर टैनिंग

सर्दी में धूप में बैठने से कई लोगों को टैनिंग की समस्या होने लगती हैं. इस समस्या के लिए अदरक का रस निकालकर थोड़े से गुलाबजल में मिला लें, साथ ही उसमें शहद भी मिक्स कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को बनाकर चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगा लें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. ध्यान रहें कि अदरक को ज्यादा मात्रा में न लगाएं, साथ ही आंखों के आस-पास की जगह नाजुक होती है तो वहां भी बचाव करें. अगर आप इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगातीं हैं तो आपके चेहरे से टैनिंग तो हट ही जाएगी, साथ ही निखार भी आ जाएगा.

इस तरह कर लें अदरक का इस्तेमाल…

एक बात और बता दें कि अदरक सिर्फ टैनिंग हटाने का काम ही नही करता बल्कि अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां आ गई है तो अदरक का उपयोग करने से इसमें भी काफी फायदा मिलेगा. अदरक को लगाने से चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, साथ ही अदरक के रस की आप चेहरे पर मसाज करेंगे तो इससे आपकी स्किन अदंर से ग्लोइंग नजर आएगी. इसके अलावा आपकी फेस की स्किन मुरझा गई है तो अदरक के पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरे पर कसावट रहती हैं. अदरक आपके फेस पर नैचुरल ग्लो लेकर आता है.

यह भी पढे –

खुद को आंटी कहने से क्यों नहीं चिढ़तीं भाजपुरी क्वीन रानी चटर्ची

Leave a Reply