तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं,विराट कोहली से लेकर डॉक्टर तक का नाम जुड़ चुका है

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और ‘बाहुबली’ तो उनके करियर की सबसे सफल फिल्म रही. अपने फिल्मी करियर को लेकर जितना वो चर्चा में रहती हैं, उससे कही ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं.

विराट कोहली संग जुड़ा नाम

एक समय था जब तमन्ना भाटिया और क्रिकेटर विराट कोहली के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में थीं. एक्ट्रेस ने इसे लेकर अपनी सफाई भी दी थी. दरअसल, विराट कोहली से तमन्ना की पहली मुलाकात 2012 में एक एड शूट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी. दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय तक डेट भी किया था, फिर इनका ब्रेकअप हो गया.

हालांकि तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि एड शूट के बाद से दोनों ने कभी एकदूसरे से मुलाकात नहीं की थी.

पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी करने की उड़ी थी अफवाह

इसके अलावा तमन्ना का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज़ाक के साथ भी जुड़ा. दोनों को एक जूलरी शॉप पर साथ देखा गया था जिसके बाद से इनके नजदीकियों की खराब सामने आई थी.

यूएस बेस्ड डॉक्टर संग अफेयर की सामने आ चुकी हैं खबरें

एक्ट्रेस के अफेयर की खबर एक यूएस बेस्ड डॉक्टर के साथ भी सामने आई थी. इन सभी खबरों से परेशान होकर तमन्ना ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, ‘पहले दिन एक्टर, दूसरे दिन क्रिकेटर और तीसरे दिन डॉक्टर. ये सारी अफवाहें सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि मैं हसबैंड की शॉपिंग करने निकली हूं.

यह भी पढे –

आप भी बाल झड़ने की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो ये टेस्ट जरूर करवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *