सलमान और शाहरुख ने ‘पठान’ की सफलता पर बात करते हुए कहा ‘हमारी जोड़ी को हमेशा स्पेशल फिल्म का इंतजार था’

यश राज फिल्म्स की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए एक ऐतिहासिक रच दिया है. फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों को बेशुमार प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म में ‘टाइगर’ के रूप में सलमान खान और ‘पठान’ के रूप में शाहरुख खान जैसे दो सुपर-जासूस मिलने पर इसमें चार चांद लग गए है.

सलमान खान ने बताया, “शाहरुख और मुझे बड़े पर्दे पर एक साथ आने के लिए हमेशा एक स्पेशल फिल्म की जरूरत होती है और मुझे इस बात की खुशी है कि वो फिल्म ‘पठान’ है. जब हमने करण अर्जुन की थी, तो वो एक ब्लॉकबस्टर थी और अब ‘पठान’, जो यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, वो भी ब्लॉकबस्टर बन गयी है. मुझे पता है कि दर्शक हमें स्क्रीन पर एक साथ देखना पसंद करते हैं और मुझे खुशी है कि उन्होंने हमें ‘पठान’ के लिए इतना प्यार दिया है.

उन्होंने आगे बताया, “उनका इरादा लोगों से प्रशंसा पाने और हमारे प्रशंसकों, दर्शकों को वो देना था जो वो हमसे देखना चाहते थे. यही वजह है कि लोग हमें पर्दे पर पसंद कर रहे हैं. साथ ही जिस तरह से सिद्धार्थ ने सीक्वेंस को बनाया और हमें पेश किया वो शानदार था. मैं शाहरुख और यश राज फिल्म्स के लिए खुश हूं जो ‘पठान’ के लिए इन रिकॉर्ड को बना रहे हैं.

वहीं शाहरुख ने इस बात करते हुए कहा कि, “ मेरा यक़ीन करिए, सलमान और मैं हमेशा एक साथ काम करना चाहते थे लेकिन हम सही फिल्म, सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे क्योंकि हम दोनों जानते थे कि हमें पर्दे पर देखने के लिए आश्चर्यजनक जोश होगा लेकिन हमे दर्शकों से वो वादा पूरा करना होगा क्योंकि वो हमसे बहुत प्यार करते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वो बहुत निराश होंगे और ये प्रोजेक्ट के लिए अच्छा नहीं होगा.

वो आगे कहते हैं, “इसलिए, जब आदि ने मुझे यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स, टाइगर और पठान के दो सुपर जासूसों को एक साथ लाने के अपने विचार के बारे में बताया, जिसमे हमने साथ में कुछ धमाकेदार एक्शन सीन किए, जो मुझे उम्मीद है कि अब तक बहुत से लोग इसको देख चुके होंगे, मैंने तुरंत इसके लिए हां कह दिया क्योंकि ये विचार सलमान और मुझे बड़े पर्दे पर देखने के वादे पूरा कर रहा था.

शाहरुख ने आगे बताया, ‘मुझे पता है कि पर्दे पर हमें इस तरह से देखने के लिए प्रशंसकों ने एक लंबा इंतजार किया था और मुझे खुशी है कि हमने एक ऐसी फिल्म दी है जिसका वो पूरा मज़ा ले रहे हैं. इसके अलावा सेट पर भाई के साथ बहुत मजा आता है. मैं स्क्रीन पर उनके साथ होने से चूक गया था इसलिए ये सब वैसा ही हुआ जैसा होना चाहिए था और उस टाइगर स्कार्फ को मैं एक मोमेंटो के रूप में रख रहा हूं!!

यह भी पढे –

जानिए,ब्रेस्ट डेंसिटी भी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *