अजय देवगन की फिल्म भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक आया सामने

अजय देवगन की आने वाली फिल्म भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक जारी हो गया है, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आ रही हैं. इससे पहले तब्बू ‘दृश्यम 2’ और ‘कुत्ते’ जैसी फिल्मों में कॉप के रोल में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, ‘भोला’ में तब्बू का रोल काफी हटके लग रहा है.

तब्बू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 सेकेंड की क्लिप पोस्ट की है, जिसमें उनका भोला फिल्म से फर्स्ट लुक देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में तब्बू के डॉयलॉग्स सुनाई देते हैं, जिसमें वह कहती हैं, ‘आज रात या तो वो हमें ढूंढ लेगा या हम उसे. बंदूक की नौकरी की है गोली तो खानी पड़ेगी’. पोस्ट शेयर करते हुए तब्बू ने कैप्शन में लिखा, ‘एक खाकी सौ शैतान’.

भोला फिल्म में अजय देवगन लीड रोल कर रहे हैं और उन्होंने ही इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले अजय देवगन ‘शिवाय’, ‘यू मी और हम’ और पिछले साल ‘रनवे 34’ का निर्देशन कर चुके हैं.

तब्बू और अजय देवगन ‘भोला’ से पहले कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें विजयपथ, हकीकत, दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे और दृश्यम 2 शामिल है. ‘दृश्यम 2’ पिछले साल रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.

मालूम हो कि ‘भोला’ सुपरहिट तमिल फिल्म कैथी का हिंदी ऑफिशियल रीमेक है, जिसे लोकेशन कनगराज ने डायरेक्ट किया था. ‘भोला’ 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘कुत्ते’ के बाद तब्बू की ‘भोला’ दूसरी फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले ‘कुत्ते’ रिलीज हुई है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है.

यह भी पढे –

अगर आपको भी होती है बार-बार पेट फूलने की समस्या,तो अपनाये ये टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *