वेडिंग रिस्पेशन पर Swara ने अपने दूल्हे मियां Fahad के साथ जमकर दिए पोज

पिछले महीने स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर फैंस को चौंका दिया था. इसके बाद कपल ने दिल्ली में पूरे रीति-रिवाजों से ट्रेडिशन वेडिंग कर ली है. इनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन सबके बीच बीते दिन स्वरा और फहाद ने दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया.

राजनीति की कई बड़ी हस्तियों ने स्वरा-फहाद का रिसेप्शन अटैंड किया
न्यूली वेड कपल स्वरा और फहाद की खुशियों में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसे कई बड़े राजनेता पहुंचे थे.

वहीं स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने रिसेप्शन से पहले पैपराजी को जमकर पोज दिए. स्वरा गोल्डन एम्ब्रायडरी वाले पिंक और रेड कें कॉम्बिनेशन वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं फहाद ने शादी के रिसेप्शन के लिए आइवरी एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी थी. स्वरा ने एक स्टेटमेंट नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका, कुछ चूड़ियां और एक बड़ी रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

इससे पहले, स्वरा ने कव्वाली और संगीत नाइट से खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी. कपल इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी रॉयल लग रहे थे. फैंस ने भी इस जोड़ी की केमिस्ट्री को पसंद किया और कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसाया.

स्वरा भास्कर और फहाद के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. स्वरा ने अपनी हल्दी सेरेमनी में भी फहाद के साथ जमकर मस्ती की थी और ये हल्दी सेरेमनी कम होली पार्टी लग रही थी क्योंकि स्वरा और फहाद पूरी तरह रंगों से सराबोर नजर आए थे. वहीं मेहंदी सेरेमनी के दौरान कपल ने एक दूसरे का नाम अपने हाथों में लिखवाया था.

बता दें कि स्वरा और फहाद जनवरी 2020 में एक प्रोटेस्ट साइट पर मिले थे और फिर इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए स्वरा ने अपनी लव स्टोरी की डिटेल भी दी थी अपने सभी प्यारे पलों के असेंबल के साथ एक वीडियो शेयर की थी. इसके साथ स्वरा ने कैप्शन में लिखा था, “कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज़ के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके साथ-साथ थी.

यह भी पढे –

कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं इनमें कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *