‘इंकलाब जिंदाबाद’ के स्लोगन के साथ स्वरा भास्कर ने छपवाए वेडिंग पार्टी कार्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और बॉयफ्रेंड फहद अहमद से कोर्ट मैरिज कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया छाई हुई हैं. वहीं स्वरा ने ये भी अनाउंसमेंट की थी वे पूरे रीति रिवाजों के साथ भी फहद से शादी करेंगी. फिलहाल एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां चल रही हैं. खबरे हैं कि स्वरा होली के बाद अपनी नानी के घर पर फहद के साथ इंटिमेट वेडिंग करेंगी. वेडिंग पार्टी कार्ड भी छप चुके हैं जो बेहद खास बताए जा रहे हैं.

बता दें कि स्वरा भास्कर के वेडिंद कार्ड का शाहरुख खान से भी कनेक्शन है. दरअसल कार्ड पर किंग खान की फिल्म डीडीएलजे का पोस्टर है. साथ ही सबवे के पास खड़े लोगों को हाथों में प्लेकार्ड फी नजर आ रहे हैं जिन पर अलग-अलग मैसेज लिखे हैं.

स्वरा भास्कर के शादी के कार्ड पर ये भी मेंशन है कि उनकी लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ी. कार्ड पर लिखा है, “ कई बार हम किसी चीज को काफी समय तक ढूंढते रहते है और फिर मालूम होता है कि वो तो आपके पास ही थी. हम प्यार को तलाश रहे थे पर दोस्ती पहले मिल गई. एक विरोध-प्रदर्शन के साथ ये सब शुरू हुआ था जो एक पॉटिकल इंसीडेंट के बाद आगे ही बढ़ता चला गया.

कार्ड में आगे लिखा गया है,” हां, चिंता, अनिश्चितता और डर भी था. लेकिन विश्वास और उम्मीद भी है. हमारे साथ जुड़ें और एंजॉय करें क्योंकि हम दिल्ली में बसंत मार्च 2023 को पागलपन का जश्न मना रहे हैं. जो कि हम खुद हैं. जरूर आना है.” एक्ट्रेस ने अपनी शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

यह भी पढे –

आलू को लेकर कहा जाता है कि इसको खाने से मोटापा बढ़ता है, लेकिन क्या यह बात सच है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *