स्वरा भास्कर ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है,उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हुए ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि स्वरा भास्कर ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है, “गाधी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं.”

वहीं बॉलीवुड सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पोस्ट की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, ” वो क्या थे इससे जान लो.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से महात्मा गांधी की जयंति हो या पुण्यतिथि हो सोशल मीडिया पर गोडसे को लेकर लाखों ट्वीट किए जाते हैं. जहां कुछ लोग गोड़से की सराहना करते हैं तो कुछ ऐसा करने वालों को जमकर ट्रोल करते हैं.

बता दें कि आज महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. देश के इतिहास में 30 जनवरी की तारीख एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. साल 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. यह दिन पूरे देश के लिए महान क्षति का दिन बन गया था इसलिए महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है. महात्मा गांधी ने अंहिसा के रास्ते पर चलते हुए देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढे –

इंडिया में ही नहीं, फ्रेंच न्यूज चैनल पर भी सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ का है जलवा

Leave a Reply