Suresh Raina ने बताई ऐसी बात कि चौंक गए Kapil Sharma,जानिए

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में सुरेश रैना पत्नी प्रियंका के साथ मेहमान बनकर पहुंचे. इसके अलावा आकाश चोपड़ा और उनकी पत्नी आक्शी माथुर, पत्नी जया के साथ दीपक चाहर भी शो में शामिल हुए. शो का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. बातचीत के दौरान सुरेश ऐसा कुछ बताते हैं, जिसे सुनकर कपिल शर्मा उनके पैर छू लेते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा पूछते हैं, वैसे ये क्रिकेट में बिजी रहते हैं, लेकिन जिस दिन ये घर पर होते हैं तो क्या ये कामों में आपकी मदद करते हैं?’ इसके जवाब में प्रियंका कहती हैं, ‘घर का सारा यही करते है’. इसके बाद सुरेश कहते हैं, ‘पाजी खाना एक घंटे में बन जाता है. मगर उस खाने में प्यार हो…’ इतना सुनते ही कपिल शर्मा चौंककर काउच से उठ जाते हैं और कहते हैं, ‘मुझे माफ कर दो महाराज’. इतना ही नहीं वह सुरेश रैन के पैर भी छू लेते हैं.

इसके बाद सुरेश रैना कहते हैं, ‘पाजी लॉकडाउन में सबने सीख ली है ना? तो दो साल में जो सीखने को मिला, उससे कोई हेल्प हो… पार्टनरशिप होना बहुत जरूरी है.’ इस पर आकाश चोपड़ा कहते हैं, ‘भाईसाब आप अपना खाना बना लो, हमारा क्यों बना रहे हो’.

गौरतलब है कि कपिल शर्मा हाल ही में फिल्म ज्विगाटो में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक डिलीवरी बॉय का रोल किया था. फिल्म की कहानी से लेकर कपिल की एक्टिंग को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इससे पहले कपिल शर्मा ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं.

यह भी पढे –

क्या आप भी खाने के साथ पीते हैं पानी,जानिए इसके नुकशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *