सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को मिली सक्सेस

लगभग 4 साल के लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर हाल ही में वापसी की है. फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख का कमबैक काफी धमाकेदार रहा है. आलम ये है कि रिलीज के दिन में ही ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबडतोड़ कमाई कर डाली है. ऐसे में ‘पठान’ की शानदार सफलता से किंग खान के फैंस में खुशी लहर छाई हुई है. दूसरी ओर शाहरुख खान की लेडी लव गौरी खान भी ‘पठान’ की सक्सेस से काफी खुश हैं, जिसको लेकर वह अपने खुशी के आंसू को रोक नहीं पाई हैं.

दरअसल बतौर कलाकार चार साल तक बड़े पर्दे से दूर रहना शाहरुख खान के लिए आसान नहीं माना जा सकता. एक ऐसा स्टार जो सिल्वर स्क्रीन पर राज करने के लिए बना है और वह लंबे वक्त तक फिल्में न करें तो बड़ा अजीब लगता है. लेकिन फैमिली के सपोर्ट के साथ शाहरुख खान का ये इंतजार सफल साबित हुआ और फिल्म ‘पठान’ रिलीज के 3 दिन में सफलता की राह पर चल पड़ी है.

इस बीच सभी लोग के मुंह से पठान की तारीफ सुनकर किंग खान की लेडी लव गौरी खान इमोशनल हो गईं और वह अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पाई. ये लाजिमी भी है कि बतौर हमसफर गौरी ही जानती हैं कि शाहरुख खान ने इन 4 साल में खुद को कैसे फिल्मी दुनिया से दूर रखा है.

शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले तीन दिन में ये साबित करके दिखा दिया है कि ऐसे ही उनको बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता है. ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग 55 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन पठान ने 68 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. साथ ही तीसरे दिन भी ‘पठान’ का कारोबार 35 करोड़ के पार रहा है.

यह भी पढे –

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘Mission Majnu’ ने भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी गाढ़ दिए झंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *