सुपरस्टार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है

बॉलीवुड के फेमस कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जरूर कर रही है. लेकिन दृश्यम 2 से पहले अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ लीड रोल में मौजूद थे.

ओटीटी पर रिलीज हुई ‘थैंक गॉड’

फिल्म ‘थैंक गॉड’ के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म उम्मीद के मुताबिक दर्शकों के ऊपर पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी थी. या फिर ऐसा मान लीजिए की दिवाली पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में अब ‘थैंक गॉड’ (Thank God) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर थैंक गॉड की रिलीज की जानकारी दी है. 20 दिसंबर से अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर की जा चुकी है.

फ्री में ले सकते हैं ‘थैंक गॉड’ का मजा

अगर आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो आप घर बैठे फ्री में इस फिल्म का आसानी से मजा ले सकते हैं. दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कई बार ऐसा होता की प्राइम वीडियो पर फिल्मों को रेंट पर रखने की सर्विस देखी गई है. जिसमें मेबंरशिप होने के बावजूद आपको फिल्म देखने के लिए एक्ट्रा चार्ज देना पड़ता है.

यह भी पढे –

आप भी बाल झड़ने की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो ये टेस्ट जरूर करवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *