इलाज के लिए धर्मेंद्र को अमेरिका ले गए सनी देओल, इतने दिनों तक विदेश में रहेंगे एक्टर

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि उनके पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका गए हैं. सनी देओल भी अपने पिता के साथ अमेरिका गए हैं जहां वे 15-20 दिन रहने वाले हैं ताकि धर्मेंद्र का अच्छे से इलाज हो सके.

कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र कुछ समय से हेल्थ इशूज का सामना कर रहे थे और ऐसे में अब उनसे बेटे सनी देओल उनके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अमेरिका ले गए है. सनी देओल ने करियर से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और अपने पिता का ख्याल रखने का फैसला किया है.

इतने दिनों तक विदेश में रहेंगे एक्टर्स
खबर के मुताबिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि 87 वर्ष की उम्र के धर्मेंद्र अपने स्वास्थय से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सनी देओल उन्हें यूएसए ले गए हैं ताकि उनका अच्छे से इलाज करवा सके. सनी देओल और धर्मेंद्र 15-20 दिनों तक अमेरिका में रहेंगे. हालांकि धर्मेंद्र के स्वास्थय के बारे में कहा गया है कि फिक्र करने जैसी कोई बात नहीं है.

गदर 2 ने तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी है और जबरदस्त कमाई की है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और अब तक दर्शकों के सिर पर ‘गदर 2’ का खुमार सवार है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे एक्टर
धर्मेंद्र को हाल ही में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. फिल्म में एक्टर ने शबाना आजमी के साथ लिपलॉक किया था जिसे देख दर्शक हैरान रह गए थे.

यह भी पढे –

दिल्ली में थिएटर बंद होने पर भी ‘Jawan’ को नहीं होगा नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *