सुनील शेट्टी ने खोला बॉलीवुड का एक्शन हीरो बनने का राज

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी एमएमए रिएलिटी सीरीज कुमिते 1 वॉरियर हंट को लेकर चर्चा में हैं. वह इस सीरीज को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सुनील शेट्टी का कहना है कि वह मार्शल आर्ट्स सीखते हुए बड़े हुए हैं और इसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला.

सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मैं मार्शल आर्ट सीखते हुए बड़ा हुआ हूं. यही एक ऐसी चीज है, जिसने हिंदी सिनेमा में मेरी एक्शन हीरो की छवि बनाई और मौका दिया. जब आप एमएमए के बारे में बात करते हैं, तो यह साबित करने के लिए इन सभी फॉर्मेट के साथ आ रहा है कि कौन सा दूसरे से बेहतर नहीं है या कौन सा शायद दूसरे की तुलना में अधिक प्रभावी है’.

उन्होंने कहा, ‘मैं कुश्ती, कुश्ती कहता रहता हूं, क्योंकि यह हथियाने के बारे में है. शक्ति और पकड़ के बारे में कम है. मुझे लगा कि मुझे कुछ सालों में अपने करियर के इस पड़ाव पर कुछ ऐसा शुरू करने की जरूरत है, जो मैंने काम भी नहीं किया. यह शो छोटे शहरों के टैलेंट को निखारने का एक तरीका है. भारत के पास इतना कुछ है, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता है’.

सुनील शेट्टी ने बताया कि, ‘ये इन बच्चों के लिए एक अवसर और बदलाव लाने के बारे में है. वे मेरे बच्चों की तरह हैं. मैं सबके लिए रोता हूं और मैं हर एक के लिए ताली बजाता हूं. यह स्पोर्ट के लिए प्यार और जुनून है. मैं उनसे इंस्पिरेशन भी लेता हूं.मैं खली भाई (द ग्रेट खली) को ‘लिटिल जेंटल जाइंट’ कहता हूं.

बताते चलें कि ‘कुमिते 1 वारियर हंट’ में 16 पुरुष और महिला एमएमए एथलीट एक खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि फेमस एमएमए कोच भरत खंडारे और पवन मान उन्हें ट्रेनिंग देंगे. यह सीरीज 12 फरवरी, 2023 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी, जो कि 6 एपिसोड की होगी.

यह भी पढे –

अगर आप भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं,तो अपनाये ये नुस्खे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *