Suniel Shetty ने Salman Khan संग रिश्ते पर खुलकर की बात

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की बात की जाए तो उसमें सुनील शेट्टी का नाम जरूर शामिल होगा. लंबे समय बाद सुनील शेट्टी वेब सीरीज ‘हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ के जरिए कमबैक करने जा रहे हैं. जिसको लेकर फिलहाल सुनील एक्शन थ्रिलर ‘हंटर’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ऐसे में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार और अपने अजीज दोस्त सलमान खान को लेकर बड़ी बात कही है.

वेब सीरीज ‘हंटर’ के प्रमोशन के लिए सुनील शेट्टी ने हाल ही में बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया गया है. जिसमें सुनील से सलमान खान संग रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर सुनील शेट्टी ने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा है कि- ‘सलमान खान का आज जो औरा बना हुआ है, उसके पीछे की वजह उसका साफ दिल है.

हमारी दोस्ती बेहद खास है, हम रोज नहीं मिलते हैं, लेकिन अभी मैं सलमान को कॉल करूं तो वो तुरंत बोलेगा कि अन्ना कहां हो मैं आता हूं आपके पास, वैसा ही ठीक रवैया मेरा भी उसके लिए रहता है. हमारी दोस्ती सिर्फ मतलब के लिए नहीं होती है.’

सुनील शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज ‘हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा है. हर कोई हंटर में एसीपी विक्रम के किरदार में सुनील शेट्टी को देखने के लिए बेताब हैं. इस बीच बात करें ‘हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ की रिलीज डेट के बारे में तो 22 मार्च यानी कल से सुनील शेट्टी की ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढे –

गोल गप्पे भी सेहत के लिए है फायदेमंद? कई बीमारियों का कर सकते हैं इलाज,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *