बॉक्स ऑफिस के दबदबे वाले ‘वॉर 2’ के बाद अब ऋतिक रोशन अपनी मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ की तैयारी में जुटे हैं। खास बात ये है कि इस पॉपुलर फ्रैंचाइजी के चौथे भाग को ऋतिक खुद डायरेक्ट भी करेंगे—बताना भूलिए नहीं, यह उनके डायरेक्शन में पहला प्रोजेक्ट होगा। इस खबर ने रोशन परिवार को भी भावुक कर दिया, विशेषकर उनकी बहन सुनैना रोशन को।
“पापा ने कहा, ‘मैं कृष 4 की अनाउंसमेंट कर रहा हूँ’”
सुनैना ने पिंकविला को बताया कि कैसे उन्हें ये चौंकाने वाला सरप्राइज मिला:
“पापा ने पहले मुझे बुलाया और कहा, ‘मैं एक बड़ी अनाउंसमेंट करने वाला हूँ।’ मैं सोच रही थी—क्या हो रहा है? फिर उन्होंने बताया, ‘मैं कृष 4 की अनाउंसमेंट कर रहा हूँ, जिसे तुम्हारा भाई डायरेक्ट करने जा रहा है।’ मैं हैरान रह गई, और फिर खुशी के आंसू निकल पड़े।”
पिता और बहन दोनों ही छलक पड़े आंसू
सुनैना आगे याद करती हैं:
“जिस पल पापा ने बताया कि ऋतिक अब पटकथा के साथ-सीधे क्लैपबोर्ड के पीछे भी खड़े होंगे, वे रोने लगे—and मैं भी मॉनिटर के सामने खामोश नहीं रह सकी। यह देखना बहुत खास था, क्योंकि मैंने कभी पिता को इतने भावुक नहीं देखा।”
“विरासत को नई ऊंचाई पर ले जाएगा”
सुनैना कहती हैं कि ऋतिक ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी हमेशा पिता की फिल्मों में बदलाव और सुझाव दिए हैं। उनका विश्वास है:
“वह इस विरासत को और आगे ले जाएगा। एक अच्छे डायरेक्टर के सारे गुण उनमें हैं—क्रिएटिविटी, मेहनत, और जो जूनून उन्हें सेट पर दिखता है।”
यह भी पढ़ें:
संतरे के साथ भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, वरना सेहत को होगा बड़ा नुकसान